हिंगलाज जयते

सकारात्मकता से विकास की ओर बढ़ते कदम

HINGLAJ JAYATE


Others

भाजपा सासंद श्री तेजस्वी सुर्याजी का बैंगलोर में लॉकडाउन में वितरण भोजन का अवलोकन किया 5 मई 2020

बैंगलोर। भाजपा सासंद श्री तेजस्वी सुर्याजी का बैंगलोर में गुडदहल्ली स्थित श्रीहिंगलाज माताजी मन्दिर में पधार कर खत्री समाज द्वारा लॉकडाउन में वितरण भोजन का अवलोकन किया । सासंद महोदय ने इस कोरोना काल में समाज द्वारा गरीब जनता का जिस तरह सहायता कर पर तहे दिल से समाज को धन्यवाद प्रदान किया। समाज ने भी प्रथम बार माताजी के मन्दिर में पधारने पर राजस्थानी साफा वा माला पहना कर स्वागत किया।

रामदेवरा का खत्री परिवार जरूरतमंदों की सेवा में जुटा 21 अप्रैल 2020

कोरोना माहवारी के बाद शुरू किये गए लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए रामदेवरा के होटल व्यवसायी पूनम प्रकाश खत्री के पुत्र जैकी खत्री की टीम ने रामदेवरा में जरूरतमंद लोगों में 10 किलो आटे के 800 पैकेट वितरण कर जरूरतमंद लोगों की मदद की .

बालोतरा (राजस्थान) कोरोना संक्रमण को लेकर आगे आया श्री खत्री समाज बालोतरा 10 अप्रैल 2020

समाज की ओर से मुख्यमंत्री कोष में दी गई एक लाख की राशि, उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार को पचपदरा विधायक मदन प्रजापत की मौजूदगी में समाज के पदाधिकारियों ने सोंपा चेक, श्री खत्री समाज अध्यक्ष ललित किरी,मंत्री हंसराज भूत कोषाध्य्क्ष सेवाराम भूत उपाध्यक्ष गिरधारीलाल छुछा , वरिष्ट उपाध्यक्ष व पूर्व सभापति रतन लाल किरी , पूर्व अध्यक्ष नखतमल किरी , कानमल भूत ,युवक परिषद अध्यक्ष गौतम किरी मंत्री मुकेश किरी ,महेंद्र वारडे देवकिशन भूत ,खूबचंद किरी

*चेन्नई (तमिलनाडु) के गणमान्य समाजबन्धुओं की उपस्थिति में अखिल भारतीय टेलीफोन डायरी 2019 का विमोचन* 3 नवम्बर 2019

चेन्नई समाज के माँ हिंगलाज के मंदिर में समाज के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में श्री राधाकिशनजी गिराछ पोकरण द्वारा सम्पादित पुस्तक अखिल भारतीय टेलीफोन डायरी 2019 का विमोचन माँ हिंगलाज के जय घोष के नारों के साथ किया गया जिसमें निम्नलिखित समाजबंधु उपस्थित रहे :- 1-अध्यक्ष भंवरलालजी मांधु 2-कोषाध्यक्ष दलीचन्दजी किरी 3-ट्रस्टी मोहनलालजी छूँछा 4-ट्रस्टी बंशीधरजी छूँछा 5-ट्रस्टी मांगीलालजी छूँछा 6-सदस्य होतचन्दजी छूँछा 7-सहसचिव दयारामजी छूँछा 8-सदस्य अरविन्द भाई छाटबार 9-सदस्य कालूरामजी छूँछा 10-सदस्य ओटमलजी जारेचा 11-सदस्य पारसमलजी किरी 12-युवक परिषद अध्यक्ष नरपत कुमार मांधु उपस्थित सभी बन्धुओ ने इस पुस्तक की बहुत प्रशंसा की व श्री राधाकिशनजी को धन्यवाद दिया। यह विवरणिका निःशुल्क वितरित की गई।

*बैंगलोर के गणमान्य समाजबन्धुओं की उपस्थिति में अखिल भारतीय टेलीफोन डायरी 2019 का विमोचन* 3 नवम्बर 2019

समाज के गुडदहल्ली स्थिति माँ हिंगलाज के मंदिर में समाज के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में श्री राधाकिशनजी गिराछ पोकरण द्वारा सम्पादित पुस्तक अखिल भारतीय टेलीफोन डायरी 2019 का विमोचन माँ हिंगलाज के जय घोष के नारों के साथ किया गया जिसमें निम्नलिखित समाजबंधु उपस्थित रहे :- 1-अध्यक्ष श्रीमान लेखराजजी छूँछा 2-महामन्त्री श्रीमान जगदीशजी किरी 3-कोषाध्यक्ष श्री गणेशजी किरी 4-सह कोषाध्यक्ष श्री कल्याणमलजी भूत 5-प्रचार प्रसार मंत्री श्री विक्रमकुमारजी किरी 6-श्री किशोरकुमारजी गिराछ 7-श्री दिलीपकुमारजी भूत 8-श्री लक्ष्मणकुमारजी किरी 9-श्री धनपतराज किरी 10-श्री भंवरलालजी किरी 11-श्री दलीचंदजी वारडे 12-श्री प्रेमचंदजी किरी 13-श्री हंसराजजी किरी 14-श्री भबुतमलजी माँधु 15-श्री हितेशजी छूँछा उपस्थित सभी बन्धुओ ने इस पुस्तक की बहुत प्रशंसा की व श्री राधाकिशनजी को धन्यवाद दिया।

श्री ब्रह्मक्षत्रिय समाज, जैसलमेर द्वारा कौशल विकास एवं आध्यात्मिक चेतना हेतु शुरू किया गया प्रकल्प .

जैसलमेर समाज द्वारा कौशल विकास एवं आध्यात्मिक चेतना हेतु एक प्लेटफार्म तैयार करने की पहल की है। समाज अध्यक्ष रमेश दड़ा द्वारा समाज को भविष्य की ऊंचाइयों पर ले जाने हेतु नित नए प्रयास किये जा रहे है और उसी के अनुरूप समाज मे छिपी हुई प्रतिभाओं को खोजने का बीड़ा भी उठाया है। हमारे समाज मे बहुत सी प्रतिभाएं ऐसी है जिनको कभी कोई मौका नहीं मिला और न ही कोई प्लेटफॉर्म सामाजिक स्तर पर उपलब्ध हो पाया है। हमारे समाज की विशेषता यह है कि हर क्षेत्र में हमारे पास विशेषताएँ है परंतु उन्हें सही तरह से उपयोग अथवा उनका विकास हमने अभी तक नही किया है। जैसलमेर समाज द्वारा इस हेतु हीरालाल गिराछ को प्रभारी नियुक्त किया गया है। हीरालाल गिराछ द्वारा इस हेतु अधिक से अधिक युवाओं को संगठित करके विजयदशमी के शुभ अवसर पर इस प्रकल्प का शुभारंभ किया गया। हीरालाल द्वारा समाज के भामाशाहों से सहयोग प्राप्त किया जा रहा है तथा एक म्यूजिक सिस्टम समाज हेतु उपलब्ध करवा लिया गया है। नए प्रकल्प की शुरुआत होने बाद अब शिक्षा, संगीत, नृत्य, खेल, गायन, समाज चिंतन, समाज सेवा, राष्ट्र भक्ति, सांस्कृतिक उत्थान, आध्यात्मिक चेतना, कौशल विकास, रोजगारोन्मुखी संसाधन एवं शिक्षा हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएंगे तथा इस हेतु जैसलमेर के अलग अलग क्षेत्रों में रुचि रखने वाले समजबन्धुओं से अपील की है कि आप आगे आए ओर समाज को आगे बढ़ाए और समाज का मार्गदर्शन करें।

नवरात्री की अष्टमी की रात हिंगलाज मंदिर बारां नवरात्री 2019

गरबा व डांडिया.. फुल एंजाय

होमाष्टमी हवन, जोधपुर (राजस्थान) दिनांक- 6 अक्टूबर 2019

प्रेषक- rohit khatri

होमाष्टमी हवन, हिंगलाज मंदिर रामगढ़ (राजस्थान) दिनांक- 7 अक्टूबर 2019

हवन में आहुति देते यजमान

अखिल भारतीय टेलीफोन डायरी 2019 का निःशुल्क वितरण आज जोधपुर शहर में किया गया 29 सितम्बर 2019

अखिल भारतीय टेलीफोन डायरी 2019 सम्पादक राधाकिशन गिराछ पोकरण, जिसका विमोचन बाड़मेर में हुआ था, जिसमें सम्पूर्ण भारत में निवास करने वाले 4,553 परिवारों के मुखिया का नाम, पिता का नाम, नुख और स्थान का विवरण है। जिसका निःशुल्क वितरण आज दिनांक 29 सितम्बर 2019 को समाज भवन, जोधपुर में किया गया।

अखिल भारतीय टेलीफोन डायरी द्वारा राधाकिशन गिराछ पोकरण व www.hinglajjayate.com वेबसाइट का विमोचन कार्यक्रम बाड़मेर में सम्पन्न 22 सितम्बर 2019

श्री ब्रह्मक्षत्रिय समाज परिवार विवरणिका के भाग-7 "अखिल भारतीय टेलीफोन डायरी" का विमोचन कार्यक्रम "हिंगलाज भवन, बाड़मेर" में किया गया। इस विवरणिका में सम्पूर्ण भारत के 4,553 परिवारों के मुखिया का नाम, पिता का नाम, स्थान व मोबाइल नम्बर की जानकारी प्रकाशित की गई। इस विवरणिका की 5,000 प्रतियाँ छपवाई गयी है, जिसका वितरण सम्पूर्ण भारत के प्रत्येक परिवार में निःशुल्क किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री लेखराजजी भूत (अध्यक्ष, ब्रह्मक्षत्रिय समाज बाड़मेर) तथा अखिल भारतीय टेलीफोन डायरी के सम्पादक श्री राधाकिशनजी गिराछ पोकरण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अशोकजी छूँछा (अध्यक्ष ब्रह्मक्षत्रिय समाज हैदराबाद), कल्याणजी भूत बैंगलोर, सुनिताजी किरी डीसा, कृष्णाजी गिराछ (अध्यक्ष महिला मंडल जोधपुर), बंशीलालजी वारडे (पूर्व अध्यक्ष फलोदी), अनिल कुमारजी काकू अंकलेश्वर, रमेश कुमारजी दड़ा (अध्यक्ष ब्रह्मक्षत्रिय समाज जैसलमेर), चेतनदासजी ओला, पुरूषोत्तमजी गिराछ (अध्यक्ष ब्रह्मक्षत्रिय समाज धानेरा), चन्द्रकान्तजी छूँछा जयपुर, परीक्षितजी गिराछ बाड़मेर, हेमराजजी किरी गुड़ामालानी, शान्तिलालजी शास्त्री सांचौर, लालारामजी किरी (रिटायर्ड कमांडेंट BSF, बाड़मेर), प्रवीणजी किरी रामसर, किशोरजी किरी शिव, लूणकरणजी गिराछ सांचौर, हरिरामजी किरी डीसा, बंशीधरजी किरी चौहटन, ओमप्रकाशजी भूत बालोतरा, उपस्थित रहे। श्री ब्रह्मक्षत्रिय समाज परिवार विवरणिका के सम्पादक श्री राधाकिशनजी गिराछ का सम्मान कर उनका तहे दिल से आभार व्यक्त किया। ज्ञातव्य रहे कि पूर्व में राधाकिशनजी गिराछ पोकरण श्री ब्रह्मक्षत्रिय समाज परिवार विवरणिका के 6 भाग प्रकाशित कर चुके है। जिसमें प्रथम भाग में राजस्थान के जिला जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर व हनुमानगढ़ के 641 परिवारों के 3,721, दूसरे भाग में जिला जोधपुर के 714 परिवारों के 4,133, तृतीय भाग में अजमेर, अलवर, उदयपुर, कोटा, जयपुर, जालोर, झुंझुनू, पाली, बाड़मेर (ग्रामीण), बारां, बूंदी, सवाई माधोपुर, सिरोही जिलों के 870 परिवारों के 5,672, चतुर्थ भाग में गुजरात, पंजाब, हरियाणा व दिल्ली राज्यों के 918 परिवारों के 5,010, पंचम भाग में आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना व पश्चिम बंगाल के राज्यों के 607 परिवारों के 3,577, भाग 6 में बाड़मेर शहर के 619 परिवारों के 3589 के समाजबंधुओं की पूर्ण जानकारी प्रकाशित की जा चुकी है। इस प्रकार सम्पूर्ण भारत के 4,369 परिवारों के 25,702 समाजबंधुओं की पूर्ण जानकारी प्रकाशित कर चुके है। कार्यक्रम के प्रथम चरण में सामाजिक संचार के साधन (विश्वस्तरीय) का विमोचन व विस्तृत जानकारी अक्षय गिराछ द्वारा प्रदान की गई, जिसमें उन्होंने बताया की मारवाड़ी ब्रह्मक्षत्रिय (खत्री) समाज को एक मंच पर लाने के लिये www.hinglajjayate.com वेबसाइट बनाई गई, जिसमें 27,000 से अधिक समाजबन्धुओं की पूर्ण जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करवाई गई है। साथ ही साथ उन्हें समय समय पर समाजबन्धुओं द्वारा अपडेट किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त विश्वस्तरीय डायरेक्टरी, टेलीफोन डायरेक्टरी, विश्वस्तरीय सामाजिक समाचार, विवाह योग्य युवक युवती परिचय विवरण (matrimony) के साथ अन्य कई प्रकार की जानकारी उपलब्ध करवाई गई है। पिछले कुछ साल से सोशल साइट फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि पर चल रहे हिंगलाज जयते अकाउंट का भी विमोचन किया। अतिथियों के मंच पर आसन्न ग्रहण के बाद माँ हिंगलाज को माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए। ततपश्चात सभी अतिथियों ने मिलकर अखिल भारतीय टेलीफोन डायरी का विमोचन किया। संपादक राधाकिशनजी गिराछ पोकरण द्वारा संक्षिप्त में विवरणिका की जानकारी प्रदान की गयी। इसके बाद सभी अतिथियों व समाजबन्धुओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में सम्पूर्ण भारत से पधारे समाजबन्धुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी अखिल भारतीय टेलीफोन डायरी व www.hinglajjayate.com वेबसाइट के विमोचन कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था जैसे माला, साफा, शॉल, माईक, पानी , भोजन आदि की व्यवस्था कन्हैयालालजी, हंसराजजी, मदनलालजी पुत्र श्री अगरचंदजी भूत सेंचुरी शो रूम की ओर की गई । बाड़मेर समाज की तरफ से कुर्सी,टेबल,समाज भवन आदि निःशुल्क उपलब्ध कराया गया । विमोचन कार्यक्रम की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी नारायण जी टू एन्ड स्टूडियो ने निःशुल्क कर समारोह में सहयोग किया । कार्यक्रम का संचालन पूनमचंदजी छूँछा, बाबूलाल जी गिराछ और हेमराज्जी किरी ने जोरदार कर समाजबंधुओं का मान सम्मान बढ़ाया।

जैसलमेर खत्री समाज का 41 जनो का पदयात्रियों जत्था रवाना 28 अगस्त 2019

जैसलमेर 28 अगस्त / ब्रह्मक्षत्रिय खत्री समाज जैसलमेर द्वारा हिंगलाज मंदिर गांधी कॉलोनी से शाम 5:30 बजे फ़तेचन्द व पदयात्रियों द्वारा बाबा रामदेव जी की आरती कर 41 पद यात्रियों के साथ संघ अध्यक्ष पुरषोतम दास बिछड़ा के नेतृत्व में नगरपरिषद सभापति कविता कैलाश खत्री, समाज अध्यक्ष रमेश दड़ा ने ध्वजा फेरा कर रवाना किया संघ 1 तारिक को बाबा के दर्शन कर सुख शांति अमन चैन व समाज की प्रगति की करेगे कामना।* *खत्री समाज द्वारा चल केटिंग की सुरुवात आज से* *जैसलमेर 29 अगस्त/ब्रह्मक्षत्रिय खत्री समाज द्वारा सभी रामदेवरा पैदल यात्रियों के लिए अमरचंद जी किरी के नेतृत्व चल केंटिग का सुभारम्भ आज 3 बजे हिंगलाज मंदिर गांधी कॉलोनी से नगरपरिषद सभापति कविता कैलाश खत्री समाज अध्यक्ष रमेश दड़ा के द्वारा झडी बताकर रवाना किया। जो निरतंर 11 दिनों तक जैसलमेर से पोकरण मिडवे तक चलेगी चल केंटिग में चाय, नाश्ता, जल, छाछ, बिस्किट, दवाई, मेडिकल किट व अन्य सुविधाएं रहेगी।।*

जन्माष्टमी कार्यक्रम राय कॉलोनी,बाड़मेर जन्माष्टमी 2019

जन्माष्टमी के अवसर पर राय कॉलोनी, बाड़मेर खत्री न्याति नोहरे मे दही हांडी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें समाज की कई महिलाओं ने अपनी भागीदारी निभाई तथा बच्चों ने कान्हा के रूप में कई अठखेलियाँ की तथा दही हांडी फोडऩे का आनंद लिया।

जैसलमेर खत्री समाज का रक्तदान शिविर दिनांक 17 जून 2019

न्यूज कवरेज- दैनिक भास्कर 18 जून 2019

स्व. आसूलाल किरी की द्वितीय पूण्यतिथि पर गायों के लिए बीस टन तरबूज व मूक बधिर विद्यालय में 10 डेजर्ट कूलर किये भेंट जून 2019

बाड़मेर। स्व. आसुलाल किरी लम्बे समय से मेडिकल क्षेत्र से जुड़े और जनहित में सराहनीय कार्य किये। वह मानवता की सच्ची प्रतिमूर्ति थे। उनकी पूण्यतिथि पर किरी परिवार की ओर से अंध मूक बघिर विद्यालय में तेज गर्मी व उमस को देखते हुए दिव्यांग बच्चों के लिए दस डेजर्ट कूलर भेंट कर पूण्य कार्य करना अपने आप में सच्ची श्रद्धाजंलि है। ऐसे अवसर पर किरी परिवार द्वारा पूनीत कार्य कर आमजन को प्रेरित करना अनुकरणीय कार्य है। यह बात श्योर संस्थान लता कच्छावाह ने कूलर वितरण कार्यक्रम के दौरान कही। कार्यक्रम का आयोजन आसूलाल किरी मेमोरियल ट्रस्ट एवं किरी परिवार की ओर से किया गया था। इस अवसर पर संस्थान सहित, विद्यालय के बच्चों व किरी परिवार के सदस्यों ने शिरकत की। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के हैल्थ मैनेजर नरेन्द्र कुमार खत्री ने कहा कि जब कोई इंसान किसी दूसरे जरूरतमंद इंसान की मदद के लिए आगे आता है तो वही सच्ची मानवता है। हमें जन्मदिन व पुण्यतिथि के अवसरों पर जरूरतमंद व पीडि़तों के लिये इस तरह के नेक कार्यक्रम आयोजित करने होंगे। युवा समाजसेवी लक्ष्मीनारायण किरी ने कहा कि स्व. आसूलाल किरी लम्बे समय से मेडिकल व चिकित्सा क्षेत्र से जुडे़ रहे है। उन्होंने सामाजिक एवं जनहित कार्यों में महत्ती भूमिका निभाते हुये जिले में ही नहीं अपूति राज्य व देश में भी अपनी अनूठी पहचान बनाई है। किरी परिवार ऐसे अवसरों पर हर जरूरमंद की सेवा के लिए तत्त्पर रहेगा। वहीं इस अवसर पर अंध मूक बघिर विद्यालय के बच्चों को फल फ्रूट वितरित किये गए। ततपश्चात गोपाल गोशाला के ट्रस्टी को गायों के लिए बीस टन तरबूज प्रदान किये गए।

श्री राणमल जी छूँछा, रामगढ 6 जून 2019

रामगढ़ जिला जैसलमेर (राजस्थान) श्री ब्रह्म क्षत्रिय समाज अध्यक्ष श्री राणमल जी छूँछा द्वारा खत्रियों की बगेची में पिछले 1 साल से पौधा रोपण किया जा रहा है और ओर सुबह शाम समय देकर पानी पिलाया जाता है और सेवा की जाती है और हाल ही उनकी देख रेख में टांका निर्माण भी करवाया गया है। आज तक इनके द्वारा करीबन 100 पौधे लगाए जा चुके है अतः सम्पूर्ण समाज इनका हार्दिक अभिनंदन करता है।

पौधरोपण लिए जैसलमेर खत्री समाज ने लिया संकल्प, खत्री समाज द्वारा रतासर पर किया श्रमदान 3 जून 2019

जैसलमेर ।* सोमवार दिनांक 3 जून 2019 को श्री हिंगलाज मंदिर रतासर प्रांगण में श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 30 से अधिक समाज बंधु उपस्थित हुए । नए पौधों के पौधारोपण हेतु सभी ने मिलकर श्रमदान किया एवं बबूल की झाड़ियों की सफाई की । इसके साथ ही मंदिर परिसर की सफाई की गई, बबूल की झाड़ियों को काट कर ऐरिया को साफ किया । इस कार्य​क्रम में समाज के युवाओं और मौजिज लोगों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया । आगामी श्रमदान व पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान नीम, पीपल, खेजड़ी, सरेस के पौधे लगाए जायेगे। इसके साथ ही मंदिर परिसर की सफाई की गई, बबूल की झाड़ियों को काट कर ऐरिया को साफ किया व पोधो के लिए गड्ढे तैयार किये जा रहे है।। श्रमदान के दौरान समाज अध्यक्ष रमेश दड़ा, कोषाध्यक्ष कपिल बिछड़ा, सहसचिव दीपक दड़ा, पूर्व समाज अध्यक्ष मुरलीधर बिछड़ा, लीलाधर डलोरा, भवानीशंकर दड़ा, लक्ष्मीनारायण धनदे, दीनदयाल बिछड़ा सहित कई समाजसेवियों ने सहयोग किया।। Hinglaj jayate Group link

रामनवमी के अवसर पर निकाली झांकी में धोरीमन्ना समाज ने दूसरा स्थान प्राप्त किया .

रामनवमी झांकी प्रतियोगिता में ब्रह्मक्षत्रिय खत्री समाज धोरीमन्ना ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर 5100 रुपए का पुरस्कार प्राप्त किया।

आपातकालीन ब्लड डोनेशन कैम्प 18-12-2018, उम्मेद हॉस्पिटल जोधपुर (राजस्थान) 18 दिसम्बर 2018

जोधपुर खत्री समाज द्वारा आपातकालीन ब्लड बैंक कैंप उम्मेद हॉस्पिटल, जोधपुर (राजस्थान) में लगाया गया है। जंहा ब्लड डोनेशन किया जा रहा है। खत्री समाज से आह्वान है कि जो ब्लड डोनेशन कर सकते हैं वह कृपया हॉस्पिटल पहुंचे क्योंकि उम्मेद अस्पताल से फोन आया है कि हमारे यहां ब्लड बैंक खाली हो गया है बैलेंस नहीं बचा है और इसलिए हमें ब्लड की आवश्यकता है अगर आप अधिक से अधिक लोग पधारे और ब्लड डोनेट करने का कष्ट करें। आपके द्वारा दिया गया खून कई लोगों के काम आ सकता है। रक्तदान महादान Regards- Krishankumar Khatri

"खत्री क्लीनिक " सेटेलाइट, अहमदाबाद के दस वर्ष पूर्ण 16 दिसम्बर 2018

डॉ. अशोक खत्री के "खत्री क्लीनिक " सेटेलाइट, अहमदाबाद के दस वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में दिनांक 16-12-2018 को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तारक मेहता का उल्टा चश्मा की कलाकार मुनमुन दत्ता ( बबीता जी ) मुख्य अतिथि रही । Dr. Ashok Khatri Diabetologist & cardiologist Khatri Clinic, 141, Titanium city centre mall, Opp seema hall, 100 feet, Ahemdabad (Gujrat) Contact no.- 9377439343

गरबा महोत्सव जोधपुर 2018

गरबा महोत्सव 2018, जोधपुर (राजस्थान)

करवाचौथ हैदराबाद (तेलंगाना) 27 अक्टूबर 2018

हिंगलाज मंदिर हैदराबाद (तेलंगाना) में स्थानीय मातृशक्ति द्वारा करवाचौथ दिनांक 27 अक्टूबर 2018 को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। द्वारा - Devanti Khatri

अम्बे एन्टरप्राईजेज, बाड़मेर (राजस्थान) का भव्य शुभारम्भ 19 अक्टूबर 2018

दिनांक 19 अक्टूबर 2018 को अम्बे एन्टरप्राईजेज, G-64, पालिका बाजार, बाड़मेर (राजस्थान) भव्य शुभारम्भ विजयादशमी के अवसर पर किया गया। मोबाईल एवं मोबाईल एसेसरीज के हॉलसेल विक्रेता। Contact- अशोक छुंछा- 9413307877, प्रवीण छुंछा, कैलाश छुंछा- 8385890499, कपिल छुंछा- 8559840800 बाड़मेर

नवरात्रि 2018 के अवसर पर हिंगलाज मंदिर, बलूचिस्तान पाकिस्तान का फोटो माँ हिंगलाज सबकी मनोकामना पूरी करे।

द्वारा- Lilaram Khatri Girach

न्यूज़ कवरेज दैनिक भास्कर

17 अक्टूबर 2018

खत्री समाज के युवा उद्यमी ललित किरी की फिल्म "लुप्त" 5 अक्टूबर 2018 को होगी रिलीज न्यूज कवरेज

युवा उद्यमी ललित किरी (बाड़मेर) समाज में उभरते हुए युवा उद्यमियों में सबसे आगे है। किरी ने विभिन्न बिजनेस में हाथ आजमाने के बाद अब बॉलीवुड में अपनी एंट्री की है। बॉलीवुड फिल्म "लुप्त" के प्रोड्यूसर ललित किरी व हनवंत खत्री है। फिल्म में जावेद जाफरी के साथ विजय राज, निक्की वालिया, मीनाक्षी दीक्षित, करण आनंद और रिषभ चड्ढा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। आप सभी समाजबंधुओं से निवेदन है कि 5 अक्टूबर से अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार सिनेमाघरों में पधारकर फिल्म का आनंद उठाएं तथा Lalit Kiri को प्रोत्साहित करें।

न्यूज कवरेज 24 सितम्बर 2018

दैनिक भास्कर जैसलमेर (राजस्थान), 24 सितम्बर 2018- हिंगलाज महोत्सव न्यूज कवरेज

72 वाँ स्वतंत्रता दिवस श्री हिंगलाज छात्रावास, जोधपुर (राजस्थान)

श्री हिंगलाज छात्रावास (खत्री हॉस्टल), जोधपुर (राजस्थान) में 72वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण में उपस्थित छात्रावास के विद्यार्थी।

जश्ने आजादी कार्यक्रम हिंगलाज मंदिर खिप्रो, पाकिस्तान

हिंगलाज मंदिर खिप्रो, पाकिस्तान में आयोजित जश्ने आजादी कार्यक्रम के फोटो

दौलतराज पुत्र धीरुमलजी भूत जैसलमेर द्वारा अभिनेत्री सोनम कपूर की शादी में दाल पकवान बनाये गए दैनिक भास्कर 10 मई 2018

जैसलमेर के दौलतराज पुत्र धीरुमलजी भूत द्वारा सोनम कपूर की शादी में मुम्बई में दाल पकवान बनाने पर समाज की ओर से हार्दिक बधाई। इसी प्रकार समाज नई ऊंचाइयों को प्राप्त करता रहे, इसी कामना के साथ 🙏हिंगलाज जयते🙏