श्री ब्रह्मक्षत्रिय समाज परिवार विवरणिका के भाग-7 "अखिल भारतीय टेलीफोन डायरी" का विमोचन कार्यक्रम "हिंगलाज भवन, बाड़मेर" में किया गया। इस विवरणिका में सम्पूर्ण भारत के 4,553 परिवारों के मुखिया का नाम, पिता का नाम, स्थान व मोबाइल नम्बर की जानकारी प्रकाशित की गई। इस विवरणिका की 5,000 प्रतियाँ छपवाई गयी है, जिसका वितरण सम्पूर्ण भारत के प्रत्येक परिवार में निःशुल्क किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री लेखराजजी भूत (अध्यक्ष, ब्रह्मक्षत्रिय समाज बाड़मेर) तथा अखिल भारतीय टेलीफोन डायरी के सम्पादक श्री राधाकिशनजी गिराछ पोकरण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अशोकजी छूँछा (अध्यक्ष ब्रह्मक्षत्रिय समाज हैदराबाद), कल्याणजी भूत बैंगलोर, सुनिताजी किरी डीसा, कृष्णाजी गिराछ (अध्यक्ष महिला मंडल जोधपुर), बंशीलालजी वारडे (पूर्व अध्यक्ष फलोदी), अनिल कुमारजी काकू अंकलेश्वर, रमेश कुमारजी दड़ा (अध्यक्ष ब्रह्मक्षत्रिय समाज जैसलमेर), चेतनदासजी ओला, पुरूषोत्तमजी गिराछ (अध्यक्ष ब्रह्मक्षत्रिय समाज धानेरा), चन्द्रकान्तजी छूँछा जयपुर, परीक्षितजी गिराछ बाड़मेर, हेमराजजी किरी गुड़ामालानी, शान्तिलालजी शास्त्री सांचौर, लालारामजी किरी (रिटायर्ड कमांडेंट BSF, बाड़मेर), प्रवीणजी किरी रामसर, किशोरजी किरी शिव, लूणकरणजी गिराछ सांचौर, हरिरामजी किरी डीसा, बंशीधरजी किरी चौहटन, ओमप्रकाशजी भूत बालोतरा, उपस्थित रहे। श्री ब्रह्मक्षत्रिय समाज परिवार विवरणिका के सम्पादक श्री राधाकिशनजी गिराछ का सम्मान कर उनका तहे दिल से आभार व्यक्त किया। ज्ञातव्य रहे कि पूर्व में राधाकिशनजी गिराछ पोकरण श्री ब्रह्मक्षत्रिय समाज परिवार विवरणिका के 6 भाग प्रकाशित कर चुके है। जिसमें प्रथम भाग में राजस्थान के जिला जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर व हनुमानगढ़ के 641 परिवारों के 3,721, दूसरे भाग में जिला जोधपुर के 714 परिवारों के 4,133, तृतीय भाग में अजमेर, अलवर, उदयपुर, कोटा, जयपुर, जालोर, झुंझुनू, पाली, बाड़मेर (ग्रामीण), बारां, बूंदी, सवाई माधोपुर, सिरोही जिलों के 870 परिवारों के 5,672, चतुर्थ भाग में गुजरात, पंजाब, हरियाणा व दिल्ली राज्यों के 918 परिवारों के 5,010, पंचम भाग में आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना व पश्चिम बंगाल के राज्यों के 607 परिवारों के 3,577, भाग 6 में बाड़मेर शहर के 619 परिवारों के 3589 के समाजबंधुओं की पूर्ण जानकारी प्रकाशित की जा चुकी है। इस प्रकार सम्पूर्ण भारत के 4,369 परिवारों के 25,702 समाजबंधुओं की पूर्ण जानकारी प्रकाशित कर चुके है। कार्यक्रम के प्रथम चरण में सामाजिक संचार के साधन (विश्वस्तरीय) का विमोचन व विस्तृत जानकारी अक्षय गिराछ द्वारा प्रदान की गई, जिसमें उन्होंने बताया की मारवाड़ी ब्रह्मक्षत्रिय (खत्री) समाज को एक मंच पर लाने के लिये www.hinglajjayate.com वेबसाइट बनाई गई, जिसमें 27,000 से अधिक समाजबन्धुओं की पूर्ण जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करवाई गई है। साथ ही साथ उन्हें समय समय पर समाजबन्धुओं द्वारा अपडेट किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त विश्वस्तरीय डायरेक्टरी, टेलीफोन डायरेक्टरी, विश्वस्तरीय सामाजिक समाचार, विवाह योग्य युवक युवती परिचय विवरण (matrimony) के साथ अन्य कई प्रकार की जानकारी उपलब्ध करवाई गई है। पिछले कुछ साल से सोशल साइट फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि पर चल रहे हिंगलाज जयते अकाउंट का भी विमोचन किया। अतिथियों के मंच पर आसन्न ग्रहण के बाद माँ हिंगलाज को माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए। ततपश्चात सभी अतिथियों ने मिलकर अखिल भारतीय टेलीफोन डायरी का विमोचन किया। संपादक राधाकिशनजी गिराछ पोकरण द्वारा संक्षिप्त में विवरणिका की जानकारी प्रदान की गयी। इसके बाद सभी अतिथियों व समाजबन्धुओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में सम्पूर्ण भारत से पधारे समाजबन्धुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी अखिल भारतीय टेलीफोन डायरी व www.hinglajjayate.com वेबसाइट के विमोचन कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था जैसे माला, साफा, शॉल, माईक, पानी , भोजन आदि की व्यवस्था कन्हैयालालजी, हंसराजजी, मदनलालजी पुत्र श्री अगरचंदजी भूत सेंचुरी शो रूम की ओर की गई । बाड़मेर समाज की तरफ से कुर्सी,टेबल,समाज भवन आदि निःशुल्क उपलब्ध कराया गया । विमोचन कार्यक्रम की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी नारायण जी टू एन्ड स्टूडियो ने निःशुल्क कर समारोह में सहयोग किया । कार्यक्रम का संचालन पूनमचंदजी छूँछा, बाबूलाल जी गिराछ और हेमराज्जी किरी ने जोरदार कर समाजबंधुओं का मान सम्मान बढ़ाया।